Thursday, January 22, 2026
19.1 C
Delhi

वॉलीबॉल स्पाइकर अब्दुल बातेन ने कुछ इस तरह लिखी अपनी कामयाबी की इबारत

असम के कामरूप ज़िले के रहने वाले अब्दुल बातेन अब पूरे देश में वॉलीबॉल खिलाड़ी के रूप में जाना पहचाना नाम हैं। अब्दुल करीब एक दशक से नेशनल लेवल पर असम का प्रतिनिधित्व करते आ रहें हैं। वॉलीबॉल खिलाड़ी अब्दुल बातेन ने साल 2011-12 में कोलकाता में हुए राष्ट्रीय स्तर के ग्रामीण टूर्नामेंट में भाग लिया था। इस टूर्नामेंट में असम की टीम भले ही हार गई थी लेकिन उपविजेता होने के बावजूद अब्दुल बातेन ने खूब तारीफें और सुर्खियां बटोरी थीं। इसके बाद उन्होंने नेशनल लेवल के वॉलीबॉल कॉम्पटीशन में असम टीम की जर्सी पहनने का गौरव मिला।     

बातेन ने आवाज़ द वॉयस को बताया कि “बचपन से ही उन्होंने अपने गांव में वॉलीबॉल खेल का माहौल देखा है। काफी सालों से उनके गांव में बड़े वॉलीबॉल टूर्नामेंट आयोजित होते रहे हैं। उन आयोजनों में राज्य के अलग-अलग हिस्सों से फेमस खिलाड़ी हिस्सा लेते थे।

अब्दुल बातेन ने बताया कि जब वे छोटे थे तब मोहम्मद सादिक, स्वाक्षर तालुकदार खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से इंप्रेस थे। तब से उनके अंदर वॉलीबॉल खेल को लेकर जुनून शुरू हुआ। उनके माता-पिता ने भी बचपन से ही वॉलीबॉल खेलने के लिए प्रोत्साहित किया और यहीं से उनके पैशन की शुरूआत हुई।  

बातेन ने कहा कि वो अभी सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए तैयारी में जुटे हैं, और हाल ही में अंतर-जिला वॉलीबॉल टूर्नामेंट में गुवाहाटी का प्रतिनिधित्व भी किया है। अब उनका टार्गेट सीनियर नेशनल टीम में असम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना है।   

इस ख़बर को पूरा पढ़ने के लिए hindi.awazthevoice.in पर जाएं।

ये भी पढ़ें: बचपन में खोए दोनों हाथ, आज हैं जम्मू-कश्मीर पैरा क्रिक्रेट टीम के कैप्टन: आमिर हुसैन लोन

आप हमें FacebookInstagramTwitter पर फ़ॉलो कर सकते हैं और हमारा YouTube चैनल भी सबस्क्राइब कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot this week

जम्मू और कश्मीर-नशीले पदार्थों का ख़तरा

जम्मू और कश्मीर (Jammu & Kashmir) में हाल के वर्षों में ड्रग्स (Narco-Terrorism) के इस्तेमाल में तेज़ी से इज़ाफा देखा गया है। साल 2026 के पहले हफ्ते के दौरान, केंद्र शासित प्रदेश (UT) में नशीले पदार्थों से संबंधित कई गिरफ्तारियां और बरामदगी दर्ज की गईं

Sunil Jaglan: एक पिता ने बदल दी सोच: Selfie with Daughter से गालीबंद घर तक की Journey

हरियाणा जैसे राज्य में जहां खाप पंचायतों (Khap Panchayats) में महिलाओं की भागीदारी न के बराबर थी, सुनील जी ने बदलाव की शुरुआत की। उन्होंने ‘लाडो पंचायत’ (Lado Panchayat) की शुरुआत की, जहां लड़कियां खुद अपने हकों की बात करती हैं।

Viksit Bharat: पंचर की दुकान से भारत मंडपम तक – झारखंड के चंदन का सफ़र

एक आम परिवार से निकलकर देश के सबसे बड़े...

Topics

जम्मू और कश्मीर-नशीले पदार्थों का ख़तरा

जम्मू और कश्मीर (Jammu & Kashmir) में हाल के वर्षों में ड्रग्स (Narco-Terrorism) के इस्तेमाल में तेज़ी से इज़ाफा देखा गया है। साल 2026 के पहले हफ्ते के दौरान, केंद्र शासित प्रदेश (UT) में नशीले पदार्थों से संबंधित कई गिरफ्तारियां और बरामदगी दर्ज की गईं

Sunil Jaglan: एक पिता ने बदल दी सोच: Selfie with Daughter से गालीबंद घर तक की Journey

हरियाणा जैसे राज्य में जहां खाप पंचायतों (Khap Panchayats) में महिलाओं की भागीदारी न के बराबर थी, सुनील जी ने बदलाव की शुरुआत की। उन्होंने ‘लाडो पंचायत’ (Lado Panchayat) की शुरुआत की, जहां लड़कियां खुद अपने हकों की बात करती हैं।

Related Articles

Popular Categories