पिछले साल 2025 के ट्यूलिप शो (Tulip Show) ने लगभग 8 लाख दर्शकों के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाया था। इस बार और भी शानदार शो की उम्मीद है। इमरान अहमद का कहना है कि ये शो न सिर्फ पर्यटकों के लिए एक यादगार अनुभव होगा, बल्कि कश्मीर की टूरिज्म इकोनॉमी (Kashmir's tourism economy) के लिए भी एक मज़बूत सहारा साबित होगा।