Wednesday, January 21, 2026
17.1 C
Delhi

मोहम्मद अल्वी: वो शायर जिसने उर्दू शायरी में ‘चौथा आसमान’ बनाया

उर्दू अदब की दुनिया में कुछ नाम ऐसे हैं, जो अपने लफ़्ज़ों की सादगी और गहराई की वजह से हमेशा याद किए जाते हैं। मोहम्मद अल्वी भी ऐसे ही शायर थे, जिनकी शायरी ने उर्दू साहित्य में एक अलग और नया मुक़ाम हासिल किया। उनका जन्म 10 अप्रैल 1927 को अहमदाबाद, गुजरात में हुआ। बचपन से ही अल्वी साहब का झुकाव शायरी और अदब की ओर था। घर का माहौल इल्मी और अदबी था, इसलिए उनके मन में साहित्य और शायरी का बीज बचपन से ही अंकुरित हुआ।

उनकी शायरी में इंसान की तन्हाई, तर्जुबा और अंदरूनी जज़्बात की गूंज साफ़ झलकती थी। जैसे उनके एक शेर में उन्होंने लिखा।

“धूप ने गुज़ारिश की, एक बूंद बारिश की”
“रोज़ अच्छे नहीं लगते, आंसू ख़ास मौक़ों पे मज़ा देते हैं”

मोहम्मद अल्वी

ये लफ़्ज़ उनके अंदर के एहसास और गहरे तर्जुबात को बयान करते हैं।

शिक्षा और प्रारंभिक जीवन

साल 1937 में उन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया, दिल्ली के बच्चों के स्कूल में दाख़िला लिया। हालांकि पढ़ाई में दिल नहीं लगा, लेकिन उनका इल्म और अदब से प्यार बना रहा। उस दौरान उन्होंने कई ऐतिहासिक और साहित्यिक किताबें पढ़ीं और खुद कहानियां लिखने लगे। कुछ कहानियां उन्होंने मशहूर अदीब कृष्ण चंदर को भी दिखाई, जिनसे उन्हें प्रोत्साहन मिला।

1947 से पहले के दिनों में अल्वी साहब अक्सर मुंबई जाते थे। वहीं उनकी मुलाक़ात उर्दू अदब के बड़े नाम सआदत हसन मंटो से हुई। मंटो और प्रगतिशील आंदोलन (Progressive Movement) के असर में आते हुए भी उनकी सोच और शायरी जदीदियत यानी आधुनिकता की तरफ़ ज़्यादा झुकी रही।

उनकी शायरी रोमानी या सियासी नहीं थी। यह शायरी इंसान के अंदरूनी तर्जुबा, एहसास और ख़ामोशियों की गहरी आवाज़ थी। उन्होंने अपनी शायरी में समाज या राजनीति से ज़्यादा इंसानियत और तन्हाई को उभारा।

शायरी की शुरूआत और पहली ग़ज़ल

मोहम्मद अल्वी ने अपने करियर की पहली ग़ज़ल लिखी, और वहीं से उनका साहित्यिक सफ़र शुरू हुआ। उनके अल्फ़ाज़ो में एक अलग अंदाज़ और मौजुदगी थी। अल्वी साहब की ग़ज़लें सिर्फ़ लफ़्ज़ों का खेल नहीं थीं; ये महसूसात की खुराक, तजुर्बों की रोशनी और इंसान के भीतर छुपे सवालों का आईना थीं।

“अब तो चुप-चाप शाम आती है, पहले चिड़ियों के शोर होते थे”
“अंधेरा है कैसे तिरा ख़त पढ़ूं, लिफ़ाफ़े में कुछ रौशनी भेज दे”

मोहम्मद अल्वी

इस दौर में उनकी शायरी में एक अलग तरह का संवेदनशील और दर्शनात्मक अंदाज़ आया।

प्रमुख क़िताबें और साहित्यिक उपलब्धियां

अल्वी साहब की प्रमुख क़िताबें इस प्रकार हैं:

ख़ाली मकान (1963)

आख़िरी दिन की तलाश (1967)

तीसरी किताब (1978)

चौथा आसमान (1992)

इनमें से ‘चौथा आसमान’ उनकी सबसे मशहूर और प्रभावशाली क़िताब मानी जाती है। इस किताब ने उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार और ग़ालिब अकादमी अवॉर्ड से नवाज़ा गया। 1995 में उनका पूरा कविता-संग्रह रात इधर-उधर रौशन प्रकाशित हुआ। इस संग्रह ने उनके साहित्यिक व्यक्तित्व को और भी मज़बूत किया। उनकी शायरी की ख़ा सियत यह थी कि वह सरल और सहज लफ़्ज़ों में गहराई को बयान करती थी।

शायरी का अंदाज़ 

मोहम्मद अल्वी की शायरी में इंसानियत, तन्हाई और तर्जुबा की रौशनी झलकती थी। वह बड़े विषयों को भी सुलझे हुए और असरदार अंदाज़ में बयान करते थे। उनके लफ़्ज़ और उनकी कविताएं सिर्फ़ पढ़ने के लिए नहीं, बल्कि महसूस करने और जीने के लिए होती थीं।

“उस से बिछड़ते वक़्त मैं रोया था,
ख़ूब-सा ये बात याद आई तो पहरों हंसा किया”

मोहम्मद अल्वी

इस तरह उनके अल्फ़ाज़ ज़िंदगी के तर्जुबात को एक अद्भुत अंदाज़ में बयान करते हैं।

आख़िरी दिन और विरासत

29 जनवरी 2018 को मोहम्मद अल्वी का इंतिक़ाल अहमदाबाद में हुआ। लेकिन उनके लफ़्ज़ आज भी ज़िंदा हैं। हर उस दिल में जिनके लिए उर्दू सिर्फ़ एक भाषा नहीं, बल्कि एक एहसास है। अल्वी साहब ने खुद कहा था:

“चला जाऊंगा जैसे ख़ुद को तन्हा छोड़ कर ‘अल्वी’,
मैं अपने आप को रातों में उठ कर देख लेता हूं।”

मोहम्मद अल्वी

वाक़ई, अल्वी साहब भले ही हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनकी शायरी आज भी उर्दू अदब के आसमान को रौशन कर रही है।

“‘अल्वी’ ये मोज़िज़ा है दिसम्बर की धूप का,
सारे मकान शहर के धोए हुए से हैं।”

मोहम्मद अल्वी

मोहम्मद अल्वी ने उर्दू शायरी को सिर्फ़ साहित्य नहीं, बल्कि एक जिंदा एहसास बनाया। उनकी शायरी ने नई पीढ़ी के शायरों को इंसानियत, एहसास और जदीदियत का पैग़ाम दिया। वह अपने लफ़्ज़ों में जीवन के अनुभवों, तन्हाई और अस्तित्व के सवालों को इतनी सरलता से पेश करते थे कि हर शायर और पाठक उनके शब्दों में खुद को पा सके।

उनकी शायरी न सिर्फ़ अल्फ़ाज़ की खूबसूरती थी, बल्कि महसूसात की गहराई, अनुभव की ताजगी और इंसान के भीतर के सवालों की आवाज़ थी। यही वजह है कि मोहम्मद अल्वी का नाम आज भी उर्दू अदब के आसमान में चमकता हुआ सितारा है।

ये भी पढ़ें: शकेब जलाली: जिनकी ज़िन्दगी अधूरी ग़ज़ल थी लेकिन लफ़्ज़ एहसास बनकर उतरे 

आप हमें FacebookInstagramTwitter पर फ़ॉलो कर सकते हैं और हमारा YouTube चैनल भी सबस्क्राइब कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot this week

जम्मू और कश्मीर-नशीले पदार्थों का ख़तरा

जम्मू और कश्मीर (Jammu & Kashmir) में हाल के वर्षों में ड्रग्स (Narco-Terrorism) के इस्तेमाल में तेज़ी से इज़ाफा देखा गया है। साल 2026 के पहले हफ्ते के दौरान, केंद्र शासित प्रदेश (UT) में नशीले पदार्थों से संबंधित कई गिरफ्तारियां और बरामदगी दर्ज की गईं

Sunil Jaglan: एक पिता ने बदल दी सोच: Selfie with Daughter से गालीबंद घर तक की Journey

हरियाणा जैसे राज्य में जहां खाप पंचायतों (Khap Panchayats) में महिलाओं की भागीदारी न के बराबर थी, सुनील जी ने बदलाव की शुरुआत की। उन्होंने ‘लाडो पंचायत’ (Lado Panchayat) की शुरुआत की, जहां लड़कियां खुद अपने हकों की बात करती हैं।

Viksit Bharat: पंचर की दुकान से भारत मंडपम तक – झारखंड के चंदन का सफ़र

एक आम परिवार से निकलकर देश के सबसे बड़े...

Topics

जम्मू और कश्मीर-नशीले पदार्थों का ख़तरा

जम्मू और कश्मीर (Jammu & Kashmir) में हाल के वर्षों में ड्रग्स (Narco-Terrorism) के इस्तेमाल में तेज़ी से इज़ाफा देखा गया है। साल 2026 के पहले हफ्ते के दौरान, केंद्र शासित प्रदेश (UT) में नशीले पदार्थों से संबंधित कई गिरफ्तारियां और बरामदगी दर्ज की गईं

Sunil Jaglan: एक पिता ने बदल दी सोच: Selfie with Daughter से गालीबंद घर तक की Journey

हरियाणा जैसे राज्य में जहां खाप पंचायतों (Khap Panchayats) में महिलाओं की भागीदारी न के बराबर थी, सुनील जी ने बदलाव की शुरुआत की। उन्होंने ‘लाडो पंचायत’ (Lado Panchayat) की शुरुआत की, जहां लड़कियां खुद अपने हकों की बात करती हैं।

Related Articles

Popular Categories