Wednesday, January 21, 2026
18.1 C
Delhi

Operation Sindoor: Social Media में फैली इन Fake News से रहें सावधान, PIB का FACT CHECK क्या कहता है?

इस समय हमारा देश एक अहम मोर्चे पर सक्रिय है। भारत सरकार ने Operation Sindoor की शुरुआत की है… एक ऐसा अभियान, जिसका उद्देश्य देश की शांति, सुरक्षा और संप्रभुता को बनाए रखना है। भारत सरकार ने सीमा पार मौजूद उन ठिकानों की पहचान की, जहां से भारत विरोधी गतिविधियों की योजना बनाई जा रही थी, और फिर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया। लेकिन इन सबके बीच एक और बड़ी ज़िम्मेदारी हम सबकी बनती है और वो है एकजुट रहना, सतर्क रहना और सही जानकारी पर ही भरोसा करना।

आजकल सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स पर कई Fake News तेज़ी से फैल रही हैं। इस संवेदनशील समय में अफ़वाहों से सावधान रहना ज़रूरी है। आइए जानते हैं कुछ वायरल अफ़वाहों की सच्चाई:

ATM सेवाएं बंद, खाद्य पदार्थों की कमी की अफ़वाह

सोशल मीडिया पर कहा गया कि कुछ दिनों के लिए ATM सेवाएं बंद रहेंगी लेकिन PIB यानि प्रेस सूचना ब्यूरो ने इस ख़बर को फ़र्ज़ी बताया है। ATM पूरी तरह काम कर रहे हैं, इसलिए घबराने की ज़रूरत नहीं है। ऐसी ही एक ख़बर आई कि देश में खाद्य पदार्थ और रोज़मर्रा की ज़रूरत वाली चीज़ों का शॉर्टेज हो सकता है। इस पर केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक वीडियो शेयर करके जानकारी दी कि देश के पास चावल, गेहूं, दालें और दूसरी सभी चीज़ों का पर्याप्त से ज़्यादा स्टॉक है।

उन्होंने कहा- “नॉर्मल जितना स्टॉक हमारे पास होना चाहिए, उससे कई गुना ज़्यादा स्टॉक हमारे पास मौजूद है, जैसे चावल, गेंहू, दाले, सभी चीज़े बड़ी मात्रा में हमारे पास स्टॉक है। मैं निवेदन करना करना चाहता हूं कि चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है कुछ भी सामान तत्काल जाकर खरीदने की ज़रूरत नहीं है।”

पेट्रोल-डीज़ल ख़त्म होने की Fake News

ऐसे ही पेट्रोल-डीज़ल खत्म होने की बात भी एक Fake News है। इंडियन ऑयल ने अपने ‘X’ अकाउंट पर साफ़ किया है कि देश में ईंधन की कोई कमी नहीं है। Indian Oil ने लिखा- “इंडियनऑयल के पास पूरे देश में ईंधन का पर्याप्त स्टॉक है और हमारी आपूर्ति लाइनें सुचारू रूप से चल रही हैं। घबराकर खरीदारी करने की कोई ज़रूरत नहीं है – हमारे सभी आउटलेट पर ईंधन और एलपीजी आसानी से उपलब्ध है।”

लोकेशन सर्विस, 70% बिजली ग्रिड बंद, ननकाना साहिब पर ड्रोन हमला?

सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है कि भारत सरकार ने लोगों से अपने मोबाइल की लोकेशन सर्विस बंद करने की सलाह दी है। PIB ने इस तरह के किसी भी दावे को खारिज किया है। साफ़तौर पर कहा गया है कि ऐसी कोई एडवाइज़री सरकार ने जारी नहीं की है। इसी तरह एक और दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के साइबर अटैक के चलते भारत के 70% बिजली ग्रिड बंद हो गए हैं।

इसपर भी PIB की ओर से ये साफ़ किया गया है कि ये भी एक Fake News है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है। एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि भारत ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ड्रोन हमला किया है। PIB ने इस दावे को भी पूरी तरह गलत और भ्रामक बताया है। सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट समाज में आपसी समझ को नुकसान पहुंचा सकती हैं, इसलिए सावधानी ज़रूरी है।

अब सवाल है हमें क्या करना चाहिए? सबसे पहले, किसी भी वायरल मैसेज या वीडियो को बिना जांचे शेयर न करें। सिर्फ़ official sources से मिली जानकारी पर भरोसा करें। अगर किसी खबर पर संदेह हो, तो PIB Fact Check या Official Ministry of Defence (Government of India) जैसे विश्वसनीय sources की मदद लें। याद रखिए, ज़िम्मेदारी के साथ साझा की गई जानकारी ही समाज को मज़बूत बनाती है। Fake news की रिपोर्टिंग के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, ये है: 8799711259 या आप [email protected] पर ईमेल भी कर सकते हैं।

DNN24 आप सभी से ये अपील करता है कि मौजूदा वक़्त में हम सबकी सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है, शांत रहना, सचेत रहना और एकजुट रहना। सिर्फ़ आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करें और अफ़वाहों से बचें।

ये भी पढ़ें: Grand Mufti of India supports India’s anti-terrorism stance

आप हमें FacebookInstagramTwitter पर फ़ॉलो कर सकते हैं और हमारा YouTube चैनल भी सबस्क्राइब कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot this week

जम्मू और कश्मीर-नशीले पदार्थों का ख़तरा

जम्मू और कश्मीर (Jammu & Kashmir) में हाल के वर्षों में ड्रग्स (Narco-Terrorism) के इस्तेमाल में तेज़ी से इज़ाफा देखा गया है। साल 2026 के पहले हफ्ते के दौरान, केंद्र शासित प्रदेश (UT) में नशीले पदार्थों से संबंधित कई गिरफ्तारियां और बरामदगी दर्ज की गईं

Sunil Jaglan: एक पिता ने बदल दी सोच: Selfie with Daughter से गालीबंद घर तक की Journey

हरियाणा जैसे राज्य में जहां खाप पंचायतों (Khap Panchayats) में महिलाओं की भागीदारी न के बराबर थी, सुनील जी ने बदलाव की शुरुआत की। उन्होंने ‘लाडो पंचायत’ (Lado Panchayat) की शुरुआत की, जहां लड़कियां खुद अपने हकों की बात करती हैं।

Viksit Bharat: पंचर की दुकान से भारत मंडपम तक – झारखंड के चंदन का सफ़र

एक आम परिवार से निकलकर देश के सबसे बड़े...

Topics

जम्मू और कश्मीर-नशीले पदार्थों का ख़तरा

जम्मू और कश्मीर (Jammu & Kashmir) में हाल के वर्षों में ड्रग्स (Narco-Terrorism) के इस्तेमाल में तेज़ी से इज़ाफा देखा गया है। साल 2026 के पहले हफ्ते के दौरान, केंद्र शासित प्रदेश (UT) में नशीले पदार्थों से संबंधित कई गिरफ्तारियां और बरामदगी दर्ज की गईं

Sunil Jaglan: एक पिता ने बदल दी सोच: Selfie with Daughter से गालीबंद घर तक की Journey

हरियाणा जैसे राज्य में जहां खाप पंचायतों (Khap Panchayats) में महिलाओं की भागीदारी न के बराबर थी, सुनील जी ने बदलाव की शुरुआत की। उन्होंने ‘लाडो पंचायत’ (Lado Panchayat) की शुरुआत की, जहां लड़कियां खुद अपने हकों की बात करती हैं।

Related Articles

Popular Categories