Friday, January 23, 2026
15.1 C
Delhi

मिनिएचर पेंटिंग(Miniature Painting): भारतीय लघु चित्रकला की बेशक़ीमती विरासत

मिनिएचर पेंटिंग (Miniature Painting) एक ऐसी नायाब कला है, जो अपनी बारीकी, ख़ूबसूरती और रंगों की ताज़गी के लिए जानी जाती है। छोटे आकार में बनी ये तस्वीरें इतनी जज़्बाती और असरदार होती हैं कि हर रेखा और रंग के पीछे एक गहरी दास्तान छुपी होती है। भारत में मिनिएचर कला की जड़ें बहुत पुरानी हैं और समय के साथ इस पर अलग-अलग सल्तनतों, राजवंशों और तहज़ीबों का असर देखने को मिला।

मिनिएचर पेंटिंग का इतिहास

इस कला की शुरुआत पाल काल (8वीं-12वीं सदी) से मानी जाती है,इन्हें बौद्ध ग्रंथों की पाण्डुलिपियों को सजाने के लिए इसे अपनाया गया। उस वक़्त ये पेंटिंग्स ताड़ के पत्तों पर बनाई जाती थीं और इनमें बुद्ध, बोधिसत्व और धार्मिक कथाओं के दृश्य उकेरे जाते थे।

12वीं सदी के बाद जब हिंदुस्तान में इस्लामी हुकूमत का असर बढ़ा, तब मिनिएचर पेंटिंग में भी बदलाव आया। दिल्ली सल्तनत और फिर मुग़ल सल्तनत के दौर में इस कला को नई ऊंचाइयां मिली।

Source: Google (miniature painting)

मुग़ल दौर और मिनिएचर पेंटिंग

मुग़ल दौर (16वीं-18वीं सदी) को मिनिएचर पेंटिंग का सुनहरा दौर कहा जाता है। इस दौर में फ़ारसी, तुर्की और हिंदुस्तानी अंदाज़ का बेहतरीन मेल देखने को मिला। अकबर (1556-1605) ने इस आर्ट को बढ़ावा दिया और फ़ारसी चित्रकारों को हिंदुस्तान बुलाया। जल्द ही हिंदुस्तानी कलाकारों ने अपनी अनूठी शैली विकसित कर ली।

अकबर के वक्त  ‘हामज़ानामा’ जैसी भव्य चित्र श्रृंखलाएं बनीं। जहांगीर (1605-1627) ने इस कला को और ज़्यादा बारीक और हक़ीक़ी (यथार्थवादी) बनाने पर ज़ोर दिया। उन्हें ख़ासतौर पर प्रकृति, जानवरों और इंसानी भावनाओं को सूक्ष्म रूप में उकेरने का शौक था।
शाहजहां (1628-1658) के दौर में मिनिएचर कला अपने चरम पर पहुंच गई। इस दौर की पेंटिंग्स में ख़ूबसूरती, शाही रईसी और बारीक अलंकरण को ख़ास अहमियत दी गई।

Source: Google (miniature painting)

राजस्थानी मिनिएचर पेंटिंग

राजस्थानी मिनिएचर पेंटिंग (Miniature Painting) की अलग-अलग शैलियां विकसित हुईं।

मेवाड़ शैली – रामायण, महाभारत और कृष्ण-लीला के चित्र।
मारवाड़ शैली – चमकीले रंग और राजपूती जीवन के दृश्य।
बूंदी शैली – जलप्रपात, हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता को दर्शाने वाली पेंटिंग्स।
किशनगढ़ शैली – ‘बनी-ठनी’ जैसी सुंदर स्त्रियों के चित्रों के लिए प्रसिद्ध।

पहाड़ी मिनिएचर शैली

पहाड़ी मिनिएचर शैली हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में विकसित हुई। इसके दो प्रमुख रूप हैं

गुलर शैली – कोमल रंग और भावनाओं की गहराई से भरी पेंटिंग्स।
कांगड़ा शैली – राधा-कृष्ण की प्रेम कथा और प्राकृतिक दृश्यों का मनमोहक चित्रण।

राजपूताना और पहाड़ी शैलियों का प्रभाव

मुग़ल दरबार के साथ-साथ राजपूताना रियासतों में भी मिनिएचर कला खूब फली-फूली। राजस्थान और गुजरात में यह शैली धार्मिक कथाओं और लोककथाओं से प्रभावित रही। पारंपरिक रूप से मिनिएचर पेंटिंग ताड़पत्र, हाथ से बने कागज़ या कपड़े पर बनाई जाती थी। बाद में कागज़, लकड़ी और हाथी दांत का भी उपयोग किया जाने लगा।

पुराने ज़माने में ये रंग प्राकृतिक स्रोतों से बनाए जाते थे। लाल रंग हिंगुल से, नीला लैपिस लाजुली से, हरा पत्तियों और खनिजों से और पीला हल्दी से तैयार किया जाता था। शाही पेंटिंग्स में असली सोने और चांदी की परतों का उपयोग किया जाता था, जिससे उनकी रौनक़ और बढ़ जाती थी।

Source: Google (miniature painting)

मिनिएचर पेंटिंग बनाने की प्रक्रिया

मिनिएचर पेंटिंग(Miniature Painting) तैयार करने की प्रक्रिया बेहद बारीकी से की जाती है। पहले हल्की रेखाओं से स्केच तैयार किया जाता है। फिर विभिन्न परतों में रंग भरे जाते हैं, जिससे चित्र में गहराई और नज़ाकत उभरकर आती है। चेहरे, वस्त्र, ज़ेवर और पृष्ठभूमि को बड़ी बारीकी से उकेरा जाता है, ताकि हर छोटी-छोटी डिटेल नज़र आए। इस कला को टिकाऊ और चमकदार बनाने के लिए पेंटिंग को महीनों तक सुखाया जाता है।

मिनिएचर पेंटिंग की विशेषताएं

मिनिएचर पेंटिंग की सबसे बड़ी ख़ासियत इसकी बारीकी और नफ़ासत (सूक्ष्मता) है। इसमें बहुत ही महीन ब्रश और गिलहरी के बालों से बनाए गए ब्रश से छोटे-छोटे स्ट्रोक्स का इस्तेमाल किया जाता है। चित्रों में जटिल अलंकरण होता है, जिनमें फूल-पत्तियां, पारंपरिक डिज़ाइन और धार्मिक प्रतीक शामिल होते हैं। मुग़ल और राजपूती मिनिएचर पेंटिंग्स में सोने-चांदी की परतें लगाई जाती थीं, जिससे इन्हें एक शाही चमक मिलती थी।

इन पेंटिंग्स में रामायण, महाभारत, राधा-कृष्ण की प्रेम कथाएं, दरबारी जीवन, शिकारी दृश्य और युद्ध के चित्र शामिल होते थे।

आज के दौर में मिनिएचर पेंटिंग

आज भी मिनिएचर कला को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। राजस्थान, हिमाचल और उत्तर प्रदेश में कुछ कलाकार अब भी पारंपरिक तरीकों से इस कला को ज़िंदा रखे हुए हैं। हालांकि, समय के साथ डिजिटल तकनीकों और मॉडर्न डिज़ाइन के साथ इसे नए रूपों में भी ढाला जा रहा है।
जयपुर, उदयपुर और बनारस में इस कला की तालीम दी जा रही है और कई कलाकार इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित कर रहे हैं।

मिनिएचर कला: भारतीय विरासत की अनमोल धरोहर

मिनिएचर पेंटिंग (Miniature Painting) सिर्फ़ एक कला नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और इतिहास का अटूट हिस्सा है। यह हमें मुग़ल, राजपूत और पहाड़ी शैलियों के बेहतरीन मेल से वाकिफ़ कराती है। बारीकियों से सजी ये पेंटिंग्स न सिर्फ़ अतीत की झलक देती हैं, बल्कि आज भी कला प्रेमियों को अपनी ओर खींचती हैं।

ये भी पढ़ें:सांची का स्तूप: मूर्तिकला और नक़्क़ाशी का बेमिसाल संगम

आप हमें Facebook, Instagram, Twitter पर फ़ॉलो कर सकते हैं और हमारा YouTube चैनल भी सबस्क्राइब कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot this week

जम्मू और कश्मीर-नशीले पदार्थों का ख़तरा

जम्मू और कश्मीर (Jammu & Kashmir) में हाल के वर्षों में ड्रग्स (Narco-Terrorism) के इस्तेमाल में तेज़ी से इज़ाफा देखा गया है। साल 2026 के पहले हफ्ते के दौरान, केंद्र शासित प्रदेश (UT) में नशीले पदार्थों से संबंधित कई गिरफ्तारियां और बरामदगी दर्ज की गईं

Sunil Jaglan: एक पिता ने बदल दी सोच: Selfie with Daughter से गालीबंद घर तक की Journey

हरियाणा जैसे राज्य में जहां खाप पंचायतों (Khap Panchayats) में महिलाओं की भागीदारी न के बराबर थी, सुनील जी ने बदलाव की शुरुआत की। उन्होंने ‘लाडो पंचायत’ (Lado Panchayat) की शुरुआत की, जहां लड़कियां खुद अपने हकों की बात करती हैं।

Viksit Bharat: पंचर की दुकान से भारत मंडपम तक – झारखंड के चंदन का सफ़र

एक आम परिवार से निकलकर देश के सबसे बड़े...

Topics

जम्मू और कश्मीर-नशीले पदार्थों का ख़तरा

जम्मू और कश्मीर (Jammu & Kashmir) में हाल के वर्षों में ड्रग्स (Narco-Terrorism) के इस्तेमाल में तेज़ी से इज़ाफा देखा गया है। साल 2026 के पहले हफ्ते के दौरान, केंद्र शासित प्रदेश (UT) में नशीले पदार्थों से संबंधित कई गिरफ्तारियां और बरामदगी दर्ज की गईं

Sunil Jaglan: एक पिता ने बदल दी सोच: Selfie with Daughter से गालीबंद घर तक की Journey

हरियाणा जैसे राज्य में जहां खाप पंचायतों (Khap Panchayats) में महिलाओं की भागीदारी न के बराबर थी, सुनील जी ने बदलाव की शुरुआत की। उन्होंने ‘लाडो पंचायत’ (Lado Panchayat) की शुरुआत की, जहां लड़कियां खुद अपने हकों की बात करती हैं।

Related Articles

Popular Categories